ख़बर शेयर करें -

तराई पूर्वी वनप्रभाग द्वारा वन उपज की चोरी एवं अवैध अभिवहन के खिलाफ लगातार अभियान जारी है जिसके चलते वन विभाग द्वारा एक वाहन को अपने कब्जे में लेकर सीज किया गया

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला  अनिल जोशी के निर्देशों के अनुपालन में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 22/04/2024 को रात्रि समय लगभग 12.30 AM पर किच्छा बरेली नेशनल हाईवे के पुलभट्टा वन वैरियर पर मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग की गई जिसके दौरान वाहन ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP 14 GT 6810 से वन उपज उप खनिज रेता वजन लगभग 300 कुंटल का अवैध अभिवहन करते हुए पाया गया जिसे डॉली रेंज लाल कुआं में खड़ा करने के बाद सीज कर दिया गया है

Ad

Related News