ख़बर शेयर करें -

मौत कब कहां किसको ले जाए इसका कोई पता नहीं घर से प्रैक्टिस के लिए निकले दो वकीलों की अदालत परिसर में हुए ट्रांसफार्मर में भयंकर विस्फोट से झुलसकर मौत हो गई

घटना बिहार की राजधानी पटना की है जहां अशोक राजपथ स्थित पटना सिविल कोर्ट से दिल दहलाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। बुधवार को पटना के सिविल कोर्ट परिसर के अंदर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में दो अधिवक्ताओं की मौत होने की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के सिविल कोर्ट में बुधवार की दोपहर को कोर्ट परिसर से एकदम सटा एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया। ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने से वहां भयंकर आग लग गई। अचानक हुई इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं। वहीं इस घटना में एक वकील देवेंद्र कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी है। जबकि इलाज के दौरान उनके दूसरे साथी वकील की भी मृत्यु हो गई। ट्रांसफार्मर में हुई ब्लास्ट की इस घटना के बाद से लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया. वहीं इस घटना के बाद सिविल कोर्ट में अफरातफरी का माहौल बन गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना के बाद अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा है। अधिवक्ता सिविल कोर्ट परिसर में हंगामा करने लगे और मौके पर पटना डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस ब्लास्ट की घटना में अन्य लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Ad