सेंट्रल जेल लुधियाना में 3 जनवरी को कैदियों द्वारा बर्थ डे पार्टी मनाने और इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग द्वारा चलाई जा रही जांच में जेल के 2 डिप्टी सुपरिन्टेंडेंटों पर गाज गिरी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट गगनदीप शर्मा और सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी सुपरीटेंडेंट जेल बैरकों में कैदियों से मोटी रिश्वत लेकर उनको नशा और मोबाइल सप्लाई करते हैं दोनों हाईटेक तरीके से भ्रष्टाचार को करते हुए UPI से रिश्वत लेते हैं। पुलिस 19 दिन पहले जेल में हुई बर्थडे पार्टी में दोनों डिप्टी सुपरिन्टेंडेंटों की गिरफ्तारी के बाद पार्टी में इस्तेमाल हुए मोबाइल का लिंक भी इन दोनों आरोपियों से खोज रही है। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारी कैदियों और उनके मिलाई वालों के साथ सांठ-गांठ करके लंबे समय से इस प्रकार की अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे थे और UPI के माध्यम से कैदियों के परिजनों से रिश्वत अपने अकाउंट में लिया करते थे। कैदियों से मोबाइल फोन-प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद करने में अखबारों की खबरों में भी बने रहते थे। डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने जेल में बंद 4 कैदियों आशु अरोड़ा, साहिल जिंदल, राम रतन, मुख्तियार सिंह और उनके दो सहयोगी तरनतारन के गांव सरहाली के दिलप्रीत सिंह और ससराली कलां की मनदीप कौर को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था। मनदीप कौर और दिलप्रीत ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह अधिकारियों की मदद से जेल में मोबाइल फोन और ड्रग्स की तस्करी करते रहे हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी जेल अधिकारी UPI के माध्यम से भुगतान प्राप्त किया करते थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की चल रही जांच से अभी और भी अधिक खुलासे होने की संभावना है। पहले आरोपियों के खिलाफ डिवीजन नंबर 7 में जेल अधिनियम की धारा 52 ए (1), एनडीपीएस की धारा 21 और आईपीसी की धारा 120 बी और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था किंतु अब दो जेल अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा एफआईआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं। DCP तेजा ने कहा कि मामले में जांच पूरी होने के बाद और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। ज्ञात हुआ है कि पुलिस द्वारा UPI लेनदेन के सबूत के तौर पर आरोपी जेल अधिकारियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें