ख़बर शेयर करें -

तमाम परेशानियां झेलने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा में किसी प्रकार की कमी नहीं आ रही बद्री केदार पहुंचने वाले श्रद्धालु सिर्फ देश से ही नहीं विदेश से भी यहां पहुंच रहे हैं किंतु उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों में होने वाली दुर्घटनाएं कभी-कभी उनकी मौत का कारण भी बन जाती है।

 

ऐसी ही एक घटना बुधवार को बद्रीनाथ केदारनाथ मार्ग पर नरकोटा के पास हुई जिसमें न्यूयार्क निवासी नौ प्रवासी भारतीय श्रद्धालु बदरीनाथ धाम से जब भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर टेम्पो-ट्रैवलर से ऋषिकेश की ओर लौट रहे थे कि अचानक अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे नरकोटा में पहाड़ी से एक बड़ा वोल्डर लुढ़कता हुआ सीधे वाहन के ऊपर आ गिरा बौल्डर इतना बड़ा था कि वह वाहन की छत तोड़ता हुआ वाहन के अंदर घुस गया, जिससे टेंपो ट्रैवलर वाहन में सवार अमित सिकधर(62) और बुद्धदेव मजूमदार(74) दोनों निवासी न्यूयार्क, अमेरिका गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

   पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि टेंपो ट्रैवलर में जो श्रद्धालु सवार थे जिसमें दो लोगों की गंभीर रूप से घायल अवस्था में मौत हो गई तथा अन्य सात लोग पूरी तरह से सुरक्षित तो हैं, लेकिन हादसे के बाद से वह काफी घबराए हुए हैं। मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी जा चुकी है।
Sources IM
Ad