ख़बर शेयर करें -

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में टोल टैक्स के पास दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान डंपर में आग लग गई और आग लगने से डंपर चालक की जलकर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे-74 पर काशीपुर टोल टैक्स पार करने के बाद 2 डंपरों की भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद दोनों डंपरों में आग लग गई। आग लगने के बाद डंपर में बैठा चालक आग की चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गया। अत्यधिक झुलस जाने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।काशीपुर एसपी अभय सिंह भी तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

दुर्घटना की वजह से वहां का यातायात भी बाधित हो गया बाद में पुलिस ने बाधित होते यातायात को सुचारू कराया। घटना की वजह कहीं न कहीं नेशनल हाईवे 74 के कुछ हिस्सों को वनवे करना भी बताया जा रहा है जिससे वाहनों के गुजरने के लिए कम स्पेस मिल रहा है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों डंपर भी वनवे लेन की वजह से एक ही तरफ से गुज़र रहे थे।

Ad