ख़बर शेयर करें -

बढ़ती ठंड में जगह-जगह इतना कोहरा छाया हुआ है कि आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं घने कोहरे के कारण एक कार नहर में समा गई जिसमें तीन लोग तो तैर के बाहर आ गए किंतु दो लोग अभी तक लापता है

घटना बाराबंकी की है जहां एक कार घने कोहरे की वजह से धुंध हो जाने के कारण एक नहर में जा समाई।

आपको बता दें कि लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र के लेन किशनपुर गांव के रहने वाले अंबुज, राजू एवं नितिन अपने इंदौर निवासी दो साथियों अंकित एवं सुमित के साथ शनिवार देर शाम एक पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे सफीपुर में हुई पार्टी से निपटने के बाद जब वे लोग अपने घर लौट रहे थे की अत्यधिक कोहरा हो जाने के कारण सड़क की दृश्यता काफी कम हो गई थी जिससे उनकी तेज रफ्तार से जा रही कार इब्राहिमपुर के पास इंदिरा नहर में जा समाई।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस द्वारा गांव वालों की मदद से कार में से तीन लोगों को तो जैसे तैसे बाहर निकाल लिया गया और आग जलाकर उनका जीवन बचाने का काम किया गया किंतु दो लोग अभी तक लापता हैं फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों लापता युवकों की तलाश की जा रही है

Ad