ख़बर शेयर करें -

एक ही खानदान के लगभग 50 सदस्य जब मेला देखकर लौट रहे थे की दोनों ट्रैक्टर ट्रालियां आगे निकलने की होड़ में एक दूसरे से टकरा गई जिन में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए

घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र की है जहां कपसेड़ा में चल रहे श्री जानकी महाराज मेला देखने एक ही खानदान के लगभग 50 लोग दो ट्रैक्टर ट्रालियों में लद कर गए थे ।

मेला देखकर जब वे लोग गांव लौट रहे थे कि इसी दौरान दोनो ट्रेक्टर चालकों में रेस लगाने की होड़ में जोरदार टक्कर हो गई जिस से एक ट्रेक्टर ट्राली पलट जाने से ट्रेक्टर चालक व उसके पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन घायलों की सीएचसी लाया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर देर रात सभी घायलों की गंभीर हालत को देखकर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया देर रात हुई इस वीभत्स घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया ।
आपको बता दें कि बीती शाम आठ बजे गांव विहारीपुर अजमाबाद के एक ही खानदान के करीब पचास से साठ लोग दो ट्रेक्टर ट्रालियों से कपसेड़ा मेला देखकर लौट रहे थे । तिलहर निगोही रोड पर गांव जन्यूरी के समीप दोनो ट्रेक्टर चालकों में रेस की होड़ लग गई । इसी दौरान टकराने एक ट्रेक्टर ट्रेक्टर ट्राली पलट गई । घटना की खबर मिलते ही कोतवाल विशाल प्रताप सिंह , सीओ प्रियांक जैन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर ट्राली को सीधा करवाकर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया । सी एच सी में तहसीलदार जय प्रकाश यादव , नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी , मनु माथुर पहुंचे । उनसे सूचना मिलने पर रात साढ़े नौ बजे एसडीएम अंजली गंगवार भी सी एच सी पहुंचीं । सीएमओ आर के गौतम भी यहां पहुंचे और घायलों की जानकारी ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक अमित व उसके पिता मुरली की मौके पर ही मौत हो गई है और डेढ़ दर्जन लोग जो घायल हुए हैं उन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है ।

 

Ad