उत्तराखंड: मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में आज (रविवार) को भी बारिश होने के आसार हैं। देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार, उद्धमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी जिले के अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज तो कंहि हल्की फुहारे पड़ने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 31 जुलाई तक सभी जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते प्रदेश भर में परेसानिया भी बढ़ गई हैं अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश भर में सबसे अधिक बारिश मसूरी में हुई है यंहा शनिवार को 53.4 एमएम बारिश दर्ज की गई जबकि सबसे कम बारिश पौड़ी में दर्ज करी गई है यहां दिन भर 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में 28 जुलाई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने के आसार हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें