देहरादून:प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल होने वाले करीब 10019 वाहन जीपीएस की निगरानी में रहेंगे अब तक करीबन 2600 वाहनों को जीपीएस से जोड़ा जा चुका है शेष वाहनों में भी चुनाव से 2 दिन पहले तक जीपीएस लगा दिया जाएगा
गुरुवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सचिवालय मीडिया सेंटर में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के लिए परिवहन विभाग द्वारा वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है जिलों की आवश्यकता को देखते हुए अभी तक करीब 13250 वाहनों का अधिग्रहण किया जा चुका है जिनमे से 3860 वाहन जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड और एसएसटी के लिए तथा 9190 वाहनों की व्यवस्था पोलिंग पार्टियों के लिए की गई है साथ ही उन्होंने बताया की जो भी चालक या परिचालक चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे उनके लिए डाक मत पत्र से मतदान करने के इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई भी मतदान से वंचित न रहे अभी तक इसके लिए 8675 लोगों ने आवेदन किया है
वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग के पीछे एक मुख्य वजह ही कि इससे पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मदद मिलेगी साथ ही अगर कोई वाहन अपने निर्धारित रूट से इधर उधर जाता है तो उस पर भी नजर रखी जा सकेगी इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए किए जायेंगे साथ इस बार पोलिंग पार्टियों के लिए बिस्तर की व्यवस्था जिला स्तर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा की जाएगी हालांकि पूर्व में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी पोलिंग पार्टियों को अपना बिस्तर साथ ले जाना पड़ता था पर इस बार पोलिंग पार्टियों को असुविधा को देखते हुए ये पहल की गाई है जिसमे व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा पंचायतों और स्वयं सहायता समूहों की मदद से की जाएगी इसके लिए सभी जिलों को आवश्यक धनराशि मुहैया करा दी गई है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें