हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है अब तैयारी है नगर निकाय चुनावों की जिसके लिए नैनीताल जिले के विभिन्न निकायों के लिए मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। जिसमे अपना नाम चढ़वाने के लिए या किसी संशोधन के लिए 4 दिन का समय निर्धारित किया गया है
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, पंचास्थानि चुनावालय, नैनीताल द्वारा सूचित किया गया है कि आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है। मतदाता सूची का निरीक्षण करने अपना नाम जोड़ने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने या किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति करने की अवधि दिनांक 16.05.2024 से दिनांक 19.05.2024 तक 04 दिन के लिए और आगे बढ़ायी गई है।
इन 4 दिनों में मतदाता अपनी सूची में अपना नाम देख कर उसे सही करवा सकते हैं या जिनका नाम नहीं है वे आप नाम जुड़वा सकते हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें