वायनाड त्रासदी में मौतों का अकड़ा बढ़ता जा रहा है आपको बता दें की इस त्रासदी में अभी तक 153 लोगो की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं बार बार हो रही बारिश के चलते बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है पर एनडीआरएफ एसडीआरएफ तथा हमरे देश के जवान लगातार बचाव कार्य में लगे हुए है।
फोटो इंटरनेट मीडिया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड का दौरा कर सकते हैं। आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड त्रासदी में मृतकों के परिवार वालों को दो दो लाख रुपए देने का एलान किया है।
प्लीज कोई मेरी बेटी को बचाओ…
आपको बता दें की इस त्रासदी के बाद का दृश्य बहुत अधिक भयावह था सब कुछ बरबाद हो चुका था हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी त्रासदी में फसी महिला का दर्द सुनकर आपके आंसू आ जायेंगे महिला कीचड़ मलवे में कमर तक फसी थी तथा उसके मुंह में कीचड़ भर गया था और वह लगातार रोते हुए चिल्ला रही थी की कोई मेरी बेटी को बचाओ प्लीज.. मेरी बेटी को बचाओ महिला चिल्लाती रही मगर मदद उस तक पहुंच ना सकी वो किसी तरह निकल गई मगर उसकी बेटी बच नहीं पाई। आपको बता दें न जाने ऐसे कितने लोगो ने इस त्रासदी में अपनों को खोया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें