लालकुआं
लंबे समय से रिक्त पड़े राजकीय इंटर कॉलेज लाल कुआं के प्रधानाचार्य पद पर पिथौरागढ़ कनाली छीना से स्थानांतरित होकर आए हेमचंद जोशी तथा अन्य स्थानों से स्थानांतरित होकर आए अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं का आज विद्यालय के अध्यापकों एवं स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अब तक प्रधानाचार्य के प्रतिनिधि के रूप में प्रभार संभाल रहे कमलेश कुमार खर्कवाल ने कहा विद्यालय में विद्यार्थियों के भविष्य के लिए सभी अध्यापक सतत कार्यरत रहे हैं तथा बोर्ड में विद्यार्थियों के सफल होने का बढ़ता प्रतिशत सभी के सतत प्रयासों का ही प्रतिफल तथा उदाहरण है।
इस अवसर पर नवागंतुक प्रधानाचार्य हेम चंद्र जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के सभी अध्यापक गण एवं स्टाफ वचनबद्ध है उन्होंने कहा की विद्यालय एवं विद्यार्थियों के भविष्य का सारा दारोमदार हम पर है और हम विश्वास दिलाते हैं कि हम अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर मौजूद कन्या राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा बहुगुणा ने नवागंतुक प्रधानाचार्य के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुए उनकी शालीनता एवं लगनशीलता को उनका सर्वश्रेष्ठ गुण बताया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन मुनीश कुमार मिश्रा ने किया एवं संस्कृत में स्वागत गीत गा कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण सतीश चंद्र सोखिया,प्रवीन सिंह अधिकारी, जे.पी.मुरारी, उदयवीर चौहान, श्रीकृष्ण उप्रेती ,दीप्ति सुयाल, शिखा पाण्डेय, अनिल कुमार पांडेय, अजय द्विवेदी, सुन्दर राम, रवीन्द्र कुमार, कुमकुम गंगवार, प्रेमलता, दीपा वर्मा, अभिलाषा विष्ट, मीनाक्षी टम्टा, मीनाक्षी जोशी, तथा गीता देवी सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें