ख़बर शेयर करें -

 

स्थानीय निकाय के चुनाव शीघ्र होने की सुगबुगाहट सुनते ही राजनीतिक हल्कों में उम्मीदवारों की दावेदारी सामने आने लगी है नगर पंचायत लाल कुआं बीच से अछूती नहीं है।

नगर पंचायत लालकुआँ मैं भी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों द्वारा चौतरफा तैयारियाँ जोरों पर हैं ।

आपको बता दें कि अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने जनता के बीच अपनी-अपनी पैठ बनाते हुए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।  फिलहाल अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर जहां तमाम दावेदार असमंजस की स्थिति में हैं और आरक्षण को लेकर चुनाव आयोग की ओर टकटकी लगाए हुए हैं वहीं वरिष्ठ पत्रकार एजाज हुसैन ने अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी होने पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है

एजाज हुसैन ने कहा है कि यदि नगर पंचायत लालकुआँ का अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित हुआ तो वह पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे । उनकी इस दावेदारी से ओबीसी के अन्य दावेदारों में हलचल बढ़ गई है।

वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी ऐजाज हुसैन ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष लालकुआँ की सीट यदि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होती है तो वे पूरी मजबूती के साथ यह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लालकुआँ की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वे नगर की सम्मानित जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर लालकुआँ में चहुंमुखी विकास की एक नई इबारत लिखने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने समर्थकों के सम्पर्क में हैं और अपने समर्थकों की सलाह से वे शीघ्र ही किसी राजनैतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ने की अथवा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार ऐजाज हुसैन के चुनाव लड़ने की घोषणा से उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है।

Ad