ख़बर शेयर करें -

राम गंगा घाट पर गंगा नहाने गए चार युवक नहाते समय गंगा में बह गए पुलिस टीम ने तीन को सकुशल निकाला एक अभी तक लापता हैं जिनकी जोरो शोरो से तलाश हो रही है

घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कलान की है जहां हैदलपुर रामगंगा घाट पर गंगा नहाते समय चार युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे आपको बता दें कि कलान निवासी यूनिस पुत्र बाबू, शाहरुख पुत्र रफीक, शोहिल पुत्र नन्हे, सानू (14) पुत्र जुनैद गंगा नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबने लगे।
सूचना पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीन युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि एक लापता है। बताया जा रहा की यह सभी युवक जलालाबाद के खंडहर गांव मे होली पर अपनी रिश्तेदारी में गए थे। लौटते समय चारों युवक गंगा नहाने लगे। गहरे पानी में जाने से सभी डूबने लगे। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने गंगा में छलांग लगा दी जिसमें तीन युवकों को सकुशल बाहर निकाला लिया गया। जबकि एक अभी भी लापता है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तीन युवकों को बाहर निकाला लिया गया है। एक युवक अभी तक लापता है जिसकी तलाश जारी है।मौके पर पहुंची पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला ,उप निरीक्षक रमेश कुमार,उप निरीक्षक दीपू सिंह,उपनरीक्षक नम्रता सिंह महिला कांस्टेबल पूनम, प्रीति, कांस्टेबल पंकज कुमार प्रशांत सिंह यतेंद्र सिंह अभिषेक गिरी आदि शामिल थे ।

स्रोत -इंटरनेट मीडिया

Ad