ख़बर शेयर करें -

लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिले की सभी विधानसभाओं में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया

नोडल अधिकारी मीडिया मिशाल मिश्रा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र उधामसिंह नगर नैनीताल हेतु बैलेट यूनिट 1311,कंट्रोल यूनिट 1311,तथा वीवीपैट 1380 की कमीशनिंग का कार्य पूर्ण किया गया जिसमे से 1242 बैलेट यूनिट,1059 कंट्रोल यूनिट तथा 1275 वीवीपैट कमीशनिंग के बाद सही पाई गई तथा खराब पाई गई 17 बैलेट यूनिट,252 कंट्रोल यूनिट तथा 61 वीवीपैट यूनिट को रिजेक्ट किया गया

इसके साथ ही गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा रामनगर हेतु 198 बैलेट यूनिट,198 कंट्रोल यूनिट तथा 205 वीवीपैट की कमीशनिंग की गई जिसमें से 196 बैलेट यूनिट,166 कंट्रोल यूनिट तथा 199 वीवीपैट कमीशनिंग के बाद सही पाई गई तथा 2 बैलेट यूनिट 32 कंट्रोल यूनिट तथा 6 वीवीपैट खराब पाई जाने पर रिजेक्ट कर दी गई हैं

Ad