ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में खनन माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं चाहे वह उप खनिज के अवैध अभिवहन का मामला हो या अवैध रूप से खनन का मामला हो उत्तराखंड अवैध खनन का गढ़ बनता जा रहा है।

सितारगंज

खनन माफियाओं के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं इधर सितारगंज से पीलीभीत रोड पर 26 अप्रैल की रात्रि खनन चेकिंग कर रही टीम पर खनन माफियाओं द्वारा ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया गया साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई जिसमे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं मामले में पुलिस ने 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है

फरियादी युवराज सिंह ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 26 अप्रैल को रात करीब 10 बजे ग्राम मलपुरी में खनन रॉयल्टी चेकिंग करने वाली टीम ने खनन सामग्री ले जा रहे पांच ट्रकों को रोका। ट्रक चालकों से खनन संबंधित रॉयल्टी मांगी लेकिन वह नहीं दिखा सके इस दौरान अमरिया यूपी निवासी अभय गुप्ता, अनिल गुप्ता, रोहित, अकरम, परवेज, मंजीत ने एक राय होकर चेकिंग करने वाली टीम पर जानलेवा हमला कर दिया हमलावरों ने टीम पर वाहन चढ़ाने का भी प्रयास किया।

चेकिंग करने वाली टीम में पीड़ित तस्वीर सिंह, अंकार सिंह,गुरदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह शामिल थे जिन पर हमला किया गया।

युवराज सिंह ने बताया कि कैलाश नदी से खनन ढोने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए एल एलपी कंपनी को टेंडर मिला है। इसके आधार पर कंपनी के कर्मचारी खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों की रॉयल्टी आदि की जांच करते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं

Photo sources Google