ख़बर शेयर करें -

जहां एक और सारी दुनिया खुशी के साथ ईद का त्यौहार मना रही थी वही ऊपर वाले ने कुछ लोगों के घर में मौत के फरिश्ते भेज दिए और उनके घर में ईद का त्योहार मातम से भर गया

घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना अंतर्गत की है जहां निसरा के पास दो बाइक सवार आपस में टकराने से नीचे गिर गए वे लोग उठकर संभल में नहीं पाए थे कि पीछे से तेज़ी से आ रहे डंपर ने बाइकों पर सवार लोगों को बेदर्दी से कुचल दिया जिनकी मौके हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने हंगामा भी किया।
बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना अंतर्गत निसरा के पास आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में भिडंत हो गई। बाइक टकराने से इन दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग बीच सड़क पर गिर गए वे उठकर संभलने की कोशिश कर रहे थे कि इसी समय तेज गति से पीछे से आए डंपर ने 21 वर्षीय आकिब पुत्र हसीन निवासी ग्राम विलाई पसियापुर, साहब (25) पुत्र शाहिद निवासी ग्राम परेवा वैश्य, अरबाज (26) पुत्र अकील खान निवासी ग्राम परेवा वैश्य को कुचल दिया उधर दूसरी बाइक पर सवार ग्राम अडोली निवासी ओवैस पुत्र ताहिर अली और उनकी पत्नी 30 वर्षीय सकरा बेगम की भी इस हादसे में मौत हो गई।

आपको बता दे की तीनों मृतक युवक ईद की नमाज पढ़ने जा रहे थे। जबकि मृतक दंपती भी अपने रिश्तेदारों से ईद मिलने के लिए जा रहे थे।
दिन दहाड़े बीच सड़क पर हुई इस घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर आ गए और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंपर को पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया और हाईवे जाम करने का भी प्रयास किया किंतु हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ सदर डॉक्टर प्रतीक दहिया, प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मुकेश शुक्ला भारी संख्या में पुलिस और पीएसी ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

फिलहाल मौके पर पहुंचे सीओ सदर ने पुलिस द्वारा दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।