![](https://sadhnanews24.com/wp-content/uploads/2024/04/Screenshot_2024-04-18-23-06-56-82_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg)
लालकुआं
गर्मियां बढ़ते ही आग ने अपना तांडव दिखाना प्रारंभ कर दिया है घटना हल्दुचौड़ के गंगापुर कब्डाल की है जहां बृहस्पतिवार की शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग से मजदूरों की आधा दर्जन झोपड़ियां जल पर राख हो गई
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से एक मजदूर के झोपड़ी में आग लग गई पढ़ती तेज गर्मी और चलती तेज हवाओं ने आग को इतना विकराल बना दिया कि आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलने के साथ ही इस अग्निकांड में दो दुधारू पशु भी भयंकर आग में फंस पर काल का ग्रास बन गए साथ ही मजदूरों का घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गया फिलहाल काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाई जा सकी तथा राजस्व विभाग द्वारा अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है
![](https://sadhnanews24.com/wp-content/uploads/2024/08/Ad-CenturiPaper.jpeg)
![Ad](https://sadhnanews24.com/wp-content/uploads/2024/07/Ad-AanchalHarela.jpg)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें