ख़बर शेयर करें -

पेरिस ओलंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को  रजत पदक मिला है इससे पहले टोकियो ओलंपिक में नीरज को गोल्ड मिला था  नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेक दूसरे स्थान पर रहे पहले स्थान पर पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर असद नदीम 92.97 रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रहे

फोटो इंटरनेट मीडिया


आपको बता दें कि नीरज को पदक मिलने के बाद उनकी मां सरोज देवी  का बयान सामने आया है जो कि पानीपत में रहती है  उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं  हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड के बराबर है और जो गोल्ड ले गया वह भी हमारा ही लड़का है जो की महनत करके लेके गया है हर खिलाड़ी का दिन होता है जब नीरज घर आएगा तो उसका फेब्रेट खाना बनाऊंगी।

 

नीरज चोपड़ा के 6  प्रियसो में से केवल एक सफल रहा बाकी फाउल करार दिए गए नीरज ने 89.45 मीटर भाला फेंका जो की उनका निजी सबसे अधिक दूरी का थ्रो है। आपको बता दें पाकिस्तान ने 1992 ओलंपिक के बाद ये पहला ओलंपिक पदक जीता है इससे पहले के दस मुकाबलों में नीरज चोपड़ा ने हमेशा अरशद नदीम को मात दी है ।

Ad