ख़बर शेयर करें -

जिस वर्दी पर सारे समाज की सुरक्षा और इज्जत बचाने का  दारोमदार हो यदि वही वर्दी धारी इसे दागदार करने लगें तो आम आदमी का इस पर से विश्वास उठ जाना लाजिमी है

वर्दी को दागदार करने की ऐसी घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से आई है जहां पंतनगर थानाध्यक्ष को युवती से अश्लील बातें करने को लेकर निलंबित कर दिया गया।

आपको बता दे की बीते गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक किच्छा तिलक राज बेहड़ ने डीजीपी उत्तराखंड से पंतनगर थानाध्यक्ष की शिकायत करते हुए कि थानाध्यक्ष एक युवती से दबाव बनाकर अश्लील बातें करते हैं विधायक ने डीजीपी को बताया कि दो पक्षों में किसी बात को विवाद लेकर पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की थी जिस पक्ष के खिलाफ कार्यवाही की गई थी युवती उसी पक्ष की थी और दूसरे पक्ष पर भी कार्यवाही करने की मांग को लेकर थानाध्यक्ष पंतनगर से मिली युवती से संपर्क होने पर थानाध्यक्ष ने युवती का पक्ष सुनने तथा दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बहाने शनै:शनै: युवती से अश्लील बातें करना प्रारंभ कर दिया।

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में इन अश्लील बातों का ऑडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय विधायक द्वारा इसकी शिकायत डीजीपी से की गई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पंतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक को एएसपी की आंतरिक तथ्यात्मक रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया।

           हालांकि एएसपी निहारिका तोमर ने बताया है कि पीड़िता युवती द्वारा स्वीकार किया गया है कि यह ऑडियो लगभग 1 वर्ष पुराना है किंतु एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी द्वारा एक जिम्मेदार पद पर रहकर इस प्रकार की हरकत घोर लापरवाही ताकत का दुरुपयोग और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है ।
Sources and photo by internet media
Ad