ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना करते हुए उन की ब्रीफिंग करते हुए उन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हल्द्वानी:सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए प्रदेश भर में 19 अप्रैल 2024 को एक ही चरण में 5 संसदीय क्षेत्रों की सीटों पर मतदान होना है

विभिन्न मतदान केंद्रों पर होने वाली मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और गोपनीय तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एस एस पी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने डी एम नैनीताल वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को हल्द्वानी स्थित खालसा इंटर कॉलेज लोकसभा निर्वाचन 2024 में लगे तमाम सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफिंग की और मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता बनाए रखने हेतु  दिशा निर्देश दिए कि सभी सुरक्षा कर्मी निर्वाचन पार्टी के साथ ही मतदान केंद्र पर जायेंगे ,मतदान वाले दिन मतदान स्थल के 100 मीटर तक के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी ,सुरक्षा कर्मी पोलिंग एजेंट के साथ किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकते,मतदान स्थल पर पर कड़ी निगरानी रखें मतदाता को रिझाने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए,मतदान स्थल के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के पोस्टर/बैनर/लाउड स्पीकर लगाना या कैसा भी प्रचार पूर्णतः वर्जित रहेगा,मतदान बूथ के अंदर मोबाइल फोन वर्जित है,मतदान स्थल पर बूथ लगाने हेतु पीठासीन की अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा,निर्वाचन ड्यूटी के दौरान सभी सुरक्षा कर्मी साफ सुथरी वर्दी में पूरे अनुशासन और शालीनता का परिचय देते हुए ड्यूटी करेंगे ।

उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी ड्यूटी के दौरान ना तो किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का प्रयोग कर सकते हैं और न जी मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकते हैं,मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न करने दें,मतदान स्थलों पर मतदान को प्रभावित करने वाले सभी तरह के अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे ,मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर तुरंत जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के पुलिस/ प्रशासन के अधिकारी को सूचित करेंगे

इसी के साथ ही सभी सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की शुभकामनाएं देते हुए ड्यूटी के लिए रवाना किया

इस दौरान राजीव बलूनी डी आई जी होमगार्ड कमांडेंट सी ए पी एफ,एस पी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र,सी ओ लालकुआं श्रीमती संगीता,सी ओ हल्द्वानी नितिन लोहनी,पुलिस के अन्य राजपत्रित अधिकारी, सीएपीएफ बालों के असिस्टेंट कमांडेंट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत निर्वाचन ड्यूटी में लगे अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।