ख़बर शेयर करें -

खैबर पख्तूनख्वा:अपनी आतंकवादी गतिविधियों के लिए और आतंकियों को पनाह देने के लिए दुनिया भर में बदनाम हमारा पड़ोसी मुल्क खुद के ही पाले गए आतंकियों द्वारा आए दिन आतंक का दंश झेलता है रमजान के पाक महीने में भी आतंकी अपना आतंक फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं

ऐसा ही मंगलवार को हुआ जब खैबर पख्तूनख्वा में हुए एक बड़े आत्मघाती आतंकी हमले में चीन के 5 नागरिक मारे गए हालांकि अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है

पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया कि मंगलवार को चीनी इंजीनियर्स राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तुनख्वा में दासु में बने अपने कैम्प को जा रहे थे रास्ते में आतंकियों द्वारा विस्फोटकों से लदा एक वाहन चीनी इंजीनियरों के वाहन में घुसा दिया गया मारे जाने वालों में चीनी नागरिकों के अलावा एक लोकल ड्राइवर भी शामिल है

डॉन डॉट कॉम के मुताबिक जांच कर रहे बिशम स्टेशन हाउस ऑफिसर SHO बख्त जहीर ने बताया कि ये आत्मघाती हमला था जिसकी जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नही ली है पुलिस जांच में जुटी हुई है विस्फोटक से भरा ट्रक किस रास्ते से इलाके में दाखिल हुआ इसकी जांच की जा रही है फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और शवों खबर लिखे जाने तक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है हमले करने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है

स्रोत -इंटरनेट मीडिया