आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष निर्वाण व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है जिसके चलते उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार पुलिस नाकों व बैरियरों के साथ-साथ पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध स्थानों पर भी लगातार निगरानी व चेकिंग का अभियान चलाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी की दिशा निर्देशन में जिले मैं उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके चलते पुरोला पुलिस ने चुनाव के नोडल अधिकारी को उत्तरकाशी प्रशांत कुमार तथा सी ओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में FST नौगांव आबकारी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बलवीर सिंह पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम गढ़ थाना पुरोला उत्तरकाशी से 26,55,690 रुपए की नगरी बरामद की गई इसके बारे में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर उक्त धनराशि को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिया गया है और इस संबंध में अग्रिम जांच जारी है जांच की जा रही है कि उक्त व्यक्ति द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में धनराशि कहां से लाई गई है और किस उद्देश्य के लिए घर में रखी गई थी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें