ख़बर शेयर करें -

कोई भी मतदाता ना छूटे की मुहिम के साथ स्वीप टीम लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है

काठगोदाम/ नैनीताल

मतदाता जागरूकता अभियान को और व्यापक रूप देते स्वीप के अंतर्गत निगम की बैनी सेना और स्वयं सहायता समूह के सहयोग से निरंतर जनमानस को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है आज इसी क्रम में रानीबाग एवं नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम के बूथों में स्वीप द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्वीप ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हल्द्वानी मोनिका चौधरी द्वारा आम जनमानस मतदाताओं को वोट का महत्व समझाते हुए सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई अभियान के दौरान मनोज नेगी बैनी सेना प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सभी से मतदान की अपील की गई। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक चतर सिंह, बैनी सेना अध्यक्ष कमला देवी भी उपस्थित रहे।

लाल कुआं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के साथ ही शहरी मतदाताओं में भी शपथ एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया

स्वीप टीम ने शहरी मतदाताओं को किया जागरूक
शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में आज स्वीप टीम ने लालकुआं नगर पंचायत के वार्डों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर ब्लॉक् समन्वयक स्वीप डॉ सुरेश भट्ट ने मतदाताओं से अपील की कि 19 अप्रैल को सभी अपने बूथों पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

मतदाताओं ने जाति, धर्म, भय और लालच से ऊपर उठकर मतदान करनी की शपथ ली। स्टेट बैंक की लालकुआं शाखा में ब्रांच मैनेजर राजेन्द्र जोशी ने बैंक कर्मियों एवं उपस्थित ग्राहकों को मतदाता शपथ कराई। इस अवसर पर बीएलओ प्रभा कांडपाल और गीता चौधरी उपस्थित रही।

Ad