ख़बर शेयर करें -

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी पेशे से वकील विशाल का विवाह लगभग 9 वर्ष पहले बिजनौर के थाना रेहड़ अंतर्गत ग्राम उदयपुर के यशपाल की बेटी वर्षा से हुआ था 13 जून को वर्षा का जन्मदिन था तब विशाल ने उसे राजस्थान स्थित खाटू श्याम घूमने की बात कही और अपनी 7 वर्षीय बेटी लक्षिका को घर छोड़कर ही किराए की कार का ड्राइवर मुन्नू और अपनी पत्नी वर्षा को लेकर चला गया किंतु 17 जून को वर्षा के बगैर वापस घर आ गया और बताया की वर्षा वहां गुम हो गई है।
      उधर राजस्थान के पाली जिले की सोजत सिटी थाना पुलिस द्वारा 17 जून को सड़क किनारे पड़ी गोली लगी एक लावारिस लाश के रूप में मिली महिला का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया गया जिसे वर्षा के परिजनों द्वारा वर्षा के रूप में शिनाख्त की गई और इसके बाद वर्षा के भाई हिमांशु ने अपने बहनोई विशाल सहित विशाल की मां रजनी देवी, विशाल का भाई अभिषेक,उसकी बीवी अंजलि तथा ड्राइवर मुन्नू पर वर्षा की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोपियों पर दहेज के लिए अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है वही हिमांशु ने यह भी आरोप लगाया है कि विशाल के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है जिसकी वजह से भी उसने वर्ष को अपने रास्ते से हटाया है
      वर्षा के भाई द्वारा रिपोर्ट लिखे जाने के बाद थाना सोजत सिटी जिला पाली राजस्थान पुलिस नामजद आरोपी विशाल और चालक मुन्नू को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर अपने साथ राजस्थान ले गई है।
     कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस आरोपियों को पकड़कर राजस्थान ले गई है।
Sources media

 

Ad