हल्द्वानी:बनभूलपुरा दंगों के बाद से फरार चल रही अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक को नैनीताल पुलिस ने बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है
एस एस पी मीणा के निर्देश पर एस पी सिटी प्रकाश चंद्र और पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में लगातार पिछले कुछ समय से साफिया की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे थे इसी क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर कार्रवाई करते हुए एस ओ जी की टीम ने 2/4/2024 को ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश से सफिया को गिरफ्तार किया है
ज्ञात हो कि 22 फरवरी 2024 को सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी नगर निगम गणेश भट्ट द्वारा सफिआ मालिक पत्नी अब्दुल मलिक,अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक सहित कुल 6 लोगों पर कंपनी बाग बनभूलपुरा में लीज पर ली गए भू खंड संख्या 368 रकवई 13बी 3वि वाके की भूमि पर षड्यंत्र और गलत तरीके से मरे हुए व्यक्ति के नाम पर अवैध प्लाटिंग अवैध निर्माण और अवैध हस्तांतरण करने के साथ ही एवं अपराधिक षड्यंत्र रच कर सरकारी विभागों और झूठे कागज़ों की मदद से माननीय न्यायालय को गुमराह करने के आरोप में थाना हल्द्वानी में 22.2.2024 को एफ आई आर नंबर 69/2024 धारा 420/417/120बी के तहत अब्दुल मलिक एवं अन्य पर मुकदमा दर्ज करवाया
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली हल्द्वानी के वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक संजीत राठौर हेड कांस्टेबल ललित कुमार एसओजी बनभूलपुरा थाने के कांस्टेबल महबूब अली तथा महिला कांस्टेबल राजेश्वरी नेगी कोतवाली हल्द्वानी शामिल हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें