ख़बर शेयर करें -

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में फाइनल खेलने से पहले बाहर हो गई हैं। बुधवार सुबह विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी इसकी पुष्टि की है।

फोटो इंटरनेट मीडिया 


अब विनेश बुधवार रात होने वाला 50 किलो ग्राम कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती। विनेश पहली बार 50 किलो ग्राम  कैटेगरी में खेल रही थीं। इससे पहले वो 53 किलो ग्राम कैटेगरी में खेलती थीं।

फोटो इंटरनेट मीडिया


संसद में बयान देते हुए खेल  मंत्री मनसुख मांडविया ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा की विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल से पहले 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल महिला रैसलिंग में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से अयोग्य पाते हुए डिस्कोलिफाई कर दिया गया है। तथा उन्होंने बताया कि सरकार ने हर तरीके से विनेश को खेल की सुविधा वा ट्रेनिंग उपलब्ध कराई है तथा उनकी पेरिस ओलंपिक पर उन्हें 70 लाख 45 हजार रुपए की सहायता दी गई है। सूत्रों माने तो  ​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से कहा है कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें। पीएम मोदी ने पीटी उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा है।

Ad