ख़बर शेयर करें -

मानसून के जोर पकड़ते ही पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाएं अब लगातार अपना विस्तार लेती जा रही हैं। बादल फटने का सील सिला हिमाचल प्रदेश के हिस्से में शुरू हुआ जो अब जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पहुंच चुका है। हालात यह हो गए हैं कि बीते 24 घंटे के भीतर इन तीन राज्यों में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा बादल फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी इससे राहत मिले के आसार दिखाई नही दे रहे हैं  जिस तरीके की स्थिति बनी हुई है उससे अगले 8 दिनों तक पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगह पर न सिर्फ भारी बारिश की आशंका बनी हुई है, बल्कि कई इलाकों में अभी भी बादल फटने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस तरीके की घटनाओं को लेकर आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा इंतजामों को लेकर पूरी तरीके से मुस्तैद है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के पश्चिमी हिमालय में कम दबाव का क्षेत्र लगातार बना हुआ है। जिसके चलते क्लाउड बर्स्ट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं और उत्तर भारत के कुछ हिस्से में लगातार साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है।

फोटो इंटरनेट


अनुमान यही लगाया जा रहा है कि जिस तरीके की परिस्थितियां बनी हैं, वह अलग-अलग हिस्सों में 8 अगस्त तक बनी रह सकती हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 8 अगस्त तक लगातार तेज बारिश होती रहेगी।

Ad