उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम को लेकर बड़े चेतावनी जारी की है उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में दो दिन भारी से अत्यंत भरी बारिश की आशंका है. इसको लेकर उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं, इसे देखते हुए बिक्रम सिंह ने हिदायत देते हुए कहा है की, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें इसके अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सर्तक रहें कई जिलों में रेड अलर्ट को देखते हुए कई स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को बंद कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें