ख़बर शेयर करें -

सारे देश में जो भी हुआ हो किंतु उत्तराखंड में मोदी लहर के चलते फिर पांचो लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में चली गई । हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पर्वतीय प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की एक पक्षीय जीत हुई है यह जीत है साबित करती है कि सीधे-साधे पर्वतीय लोग प्रचार की नहीं मन की बात पर विश्वास करते हैं।

उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल से महारानी माला राजलक्ष्मी शाह ने 462603 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 272493 वोट से पराजित कर दिया है जोत सिंह गुनसोला को 190110 मत प्राप्त हुए।

पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने 432159 मत प्राप्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 163503 मतों से पराजित कर दिया गणेश गोदियाल को 268656 मत प्राप्त हुए।

हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 653808 मत प्राप्त करते हुए 489752 मत पाने वाले अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 164056 मतों से पराजित कर दिया आपको बता दें वीरेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत के सुपुत्र हैं।

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हासिल की है उन्होंने 772671 मत पाकर 334548 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी पर विजय प्राप्त की है प्रकाश जोशी ने 438123 मत प्राप्त किये हैं।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा ने जीत की हैट्रिक पूरी करते हुए 429167 मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंदी प्रदीप टम्टा को 234097 मतों से पराजित कर दिया है वहीं प्रदीप टम्टा ने 195070 मत प्राप्त किये हैं।

फिलहाल यह कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैक्टर के अलावा इस एक तरफा जीत से प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का कद भी राष्ट्रीय राजनीति में काफी बढ़ गया है

 

Ad