ख़बर शेयर करें -

होनहार बार-बार के होते चिकने पात , यह कहावत लाल कुआं की मेधावी छात्रा प्लीज क्लब अध्यक्ष बी भट्ट की पुत्री आयुषी भट्ट ने प्रदेश में 12वीं की परीक्षा में आठवां स्थान लाकर क्षेत्र का और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

लालकुआं
लालकुआं की मेधावी बिटिया आदर्श प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट की पुत्री आयुषी ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 95% अंक हासिल कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है आयुषी हल्दूचौड़ के चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है क्षेत्र वासियों ने आयुषी की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता तथा विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी है आयुषी भट्ट की इस उपलब्धि पर अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर के महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज, मानव उत्थान सेवा समिति के राज्य प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद , गौधाम के प्रबंधक रामेश्वर दास , केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट , क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ,पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, हरेंद्र बोरा, निवर्तमान अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे,रवि शंकर तिवारी, गोपाल भट्ट तिलकधारी,  भाजपा नेता सरदार गुरदीप सिंह , जीवन कवडवाल आदि ने शुभकामनाएं देते हुए आयुषी के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा उनके पिता श्री बीसी भट्ट एवं माता श्रीमती गीता भट्ट एवं समस्त परिवार को बधाइयां प्रेषित की हैं इधर प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट की बिटिया की शानदार सफलता पर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के  राष्ट्रीय प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत राजेश नेगी, प्रकाश जोशी ,दीप जोशी , पत्रकार पुलिस एसोसिएशन की राष्ट्रीय महामंत्री ‌उमेश राणा बसंत पांडे, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जीवन जोशी, मोहन जोशी, हरीश भट्ट ,हल्दूचौड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद बमेटा, गौतम भट्ट ,दिनेश पांडे, डीएन खोलिया, भोला दत्त कफल्टिया, संजय जोशी ,जीवन पांडे ,जगदीश नाथ ,उर्वादत्त भट्ट, देवेंद्र भंडारी ,एजाज हुसैन, मुन्ना अंसारी, सचिन गुप्ता,जफर अंसारी, शैलेंद्र सिंह ,मुकेश कुमार ,गौरव गुप्ता, पर्वतीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय उप्रेती ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दी है इधर मानव उत्थान सेवा समिति के राज्य प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद जी बताया कि शीघ्र ही आयुषी को सम्मानित किया जाएगा