ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस को यूं ही मित्र पुलिस नहीं कहा जाता है जिन लोगों को सहायता मिलती है वह हमेशा उत्तराखंड पुलिस का गुणगान करते हैं ऐसे ही एक मामले में नाबालिक गुमशुदा को पुलिस ने 2 घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जिसे परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हल्द्वानी

आज महिला आसमा निवासी लाइन नंबर 12 बनभूलपुरा ने मंगल पड़ाव चौकी में आकर सूचना दी कि उनका 06 वर्षीय पुत्र मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में खरीदारी करते वक्त कही गुम हो गया है। सूचना मिलते ही श्री दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव व पुलिस टीम द्वारा मंगल पड़ाव के सभी संभावित क्षेत्रों में खोजबीन शुरू कर दी गई तथा आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए गए। काफी तलाश के बाद पुलिस ने मात्र 02 घंटे के भीतर ही गुमशुदा बच्चे की तलाश कर ली। पुलिस टीम ने गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिजन के सुपुर्द किया गया। बच्चे के परिजनों ने पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।