ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से एलबीएस महाविद्यालय के उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने राज्य सरकार और क्षेत्रीय विधायक पर लगाया महाविद्यालय की अनदेखी का आरोप आत्मदाह के लिए चढ़े छत पर, विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन के हाथ पांव फूले

हल्दुचौड़/ नैनीताल

भारतीय जनता पार्टी के अनुषंगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा आज कई मांगों को लेकर महाविद्यालय की छत पर धरने पर बैठ गए।

आपको बता दें कि छात्र नेता सचिन फुलारा बगैर सिलेबस पूरा हुए परीक्षा कराये जाने से नाराज हैं उन्होंने कहा कि यदि बगैर सिलेबस पूरा किया परीक्षा कराई गई तो वे आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे उन्होंने कहा की छात्रों द्वारा उन पर विश्वास जताकर उन्हें यह पद सोपा गया है छात्राओं की रक्षा के लिए मैं जान देने में भी नहीं चूकूंगा।
सचिन फुलारा ने कहा की विद्यालय में कई समस्याएं हैं पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय 15 कमरों में ही चल रहा है उन्होंने यह भी कहा परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को बहुत दिक्कतें आ रही हैं जिसका हल विद्यालय प्रशासन को निकालना है उन्होंने कहा कि पूरा महाविद्यालय समस्याओं से ग्रस्त है सुविधा बिन इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करना गरीब छात्रों की मजबूरी है जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते।
उन्होंने राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर भी छात्रों की एवं महाविद्यालय की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

छात्रों के हाथ में पेट्रोल की बोतल तथा माचिस देखकर विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।
फिलहाल विद्यालय प्रबंधन और पुलिस प्रशासन छात्रों को मनाने की कोशिश में लगा हुआ है