टी20 विश्वकप में आज सुबह हुए सुपर 8 के मुकाबले में ऑट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को 21 रनों से हराने के बाद अफगानिस्तान की टीम के हौसले बुलंद है क्यूंकि 2024 के टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था पर अब जिस लय में अफगानिस्तान की टीम दिख रही है ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल का रास्ता भी मुश्किल होता दिख रहा है।
क्यूंकि अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो सुपर 8 में ग्रुप 1 में सभी के 2-2 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें बांग्लादेश अपने दोनों मुकाबले हार कर बाहर हो चुकी है और भारत दोनों मुकाबले जीत पर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है अब सेमीफाइनल ग्रुप 1 से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम कौन होगी इसके लिए अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के आने वाले मैचों पर सबकी नजर होगी क्यूंकि पहले जहां लग रहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया आसानी से अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेंगे वहीं अब भारत ने तो सबकी उम्मीदों पर खरा उतर कर अपना टिकट पक्का कर लिया है पर ऑस्ट्रेलिया का अब सेमीफाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के ही 2 2 अंक हैं हालांकि ऑस्ट्रेलिया नेट रन रेट में मामले में अफगानिस्तान से बेहतर स्थिति में हैं पर आने वाले मैच में ये आंकड़े बदल सकते हैं क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से है जो इस समय बहोत अच्छी लय में है और अब तक विश्वकप के अपने सभी मुकाबलों में अजेय है तो भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को हर देता है तो ऑस्ट्रेलिया के 2 ही अंक रह जाएंगे और वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से है जो सुपर 8 के अपने दोनों मुकाबले हार चुका है और अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर आत्मविश्वास से भरी हुई है तो उसके लिए बांग्लादेश को हराना मुश्किल नहीं होगा ऐसे में अफगानिस्तान के हो जाएंगे 4 अंक और भारत के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ग्रुप 1 की दूसरी टीम बन सकती है।
अब कौन बनाता है सेमीफाइनल में जगह और कौन बनता है टी20 विश्वकप 2024 का चैंपियन ये तो भविष्य के गर्भ में है फिलहाल हम सभी को दुआएं और प्रार्थनाएं भारतीय टीम के साथ हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें