ख़बर शेयर करें -

नईदिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर अदालत की तरफ से आई है दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए और जेल भेजे गए केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने संबंधी याचिका को यह के कर खारिज कर दिया खारिज कर दिया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने या ना देने का फैसल केजरीवाल का स्वयं का होगा जिसे उनके विरोधियों और उनको मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए जद्दोजहद करने वालों को तगड़ा झटका लगा है।

आपको बताते चलें कि हिंदू सेना संगठन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसमें उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग की गई थी।

हालांकि अदालत ने ये भी टिप्पणी की है कि कई बार राष्ट्रहित को व्यक्तिगत हित से ऊपर रखना होता है

ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने करीब एक हफ्ते पहले शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जबकि केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाना चाहते हैं

स्रोत– इंटरनेट मीडिया

फोटो -साभार गूगल